Hindi, asked by rahulkushcom, 5 hours ago

कवि ने वीरता के कौन-से दो लक्षण बताए हैं?​

Answers

Answered by singhlafran
2

Answer:

कवि ने वीरता के कौन से दो लक्षण बताये हैं? उत्तर: कवि ने वीरता के दो लक्षण इस प्रकार बताये हैं-स्वर में पावक जैसी उष्णता या तीव्रता होनी चाहिए, दूसरे वीर के सिर पर तलवार की चोट का चन्दन लगा होना चाहिए।

Answered by roopa2000
0

कवि ने वीरता के कौन-से दो लक्षण बताए हैं:

कवि ने वीरता के कौन से दो लक्षण बताये हैं? उत्तर: कवि ने वीरता के दो लक्षण इस प्रकार बताये हैं-स्वर में पावक जैसी उष्णता या तीव्रता होनी चाहिए, दूसरे वीर के सिर पर तलवार की चोट का चन्दन लगा होना चाहिए।

वीरता क्या है:

वीरता एक प्रकार की अंदर की प्रेरणा है। उसके दर्शन मात्र से ही लोग अचम्भित हो जाते हैं। वीर पुरुष सबके साथ एक दिल रखने वाला और सभी का होता है। यह देवदार के वृक्ष की भाँति स्वयं पैदा होकर, दूसरों का बल या सहारा देने के लिए सदैव खड़ा हो जाता है।

कविता में वीर पुरुष की विशेषता:  

  • वीर पुरुष खुद अपनी वीरता को नहीं बताते बल्कि वीरता से भरे कार्य स्वयं वीरों का बखान कर देते  हैं।
  •  वीर पुरुष स्वयं पर कभी घमंड नहीं करते। वीरता का उपास धारण करने वाले वीर पुरुष धैर्यवान होते हैं।
  • वीर पुरुष किसी के प्रति गलत बात नहीं करते।
Similar questions