Hindi, asked by KirtiKumari7191, 8 months ago

कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए क्या करना चाहता है?

Answers

Answered by Anonymous
57

\huge\boxed{\fcolorbox{orange}{red}{Answer}}</p><p>

कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए उन पर अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है। वह उनको चुस्त, प्राणवान, आभावान व पुष्पित करना चाहता है।

अतः कवि नींद में पड़े युवकों को प्रेरित करके उनमें नए उत्कर्ष के स्वप्न जगह देगा, उनका आलस्य दूर भगा देगा तथा उनमें नये उत्साह का संचार करना चाहता है।

Answered by MysteriousAryan
14

Answer:

कवि पुष्पों को कैसे सुदंर बनाना चाहता है? वह उन्हें अपना स्पर्श देना चाहता है। उन्हें अनंत तक खिलाना चाहता है। वह उन्हें अपने जीवन के अमृत रस से सींचना चाहता है।

...

आपके कार्यो की कीर्ति और यश चारों ओर फैले।

सभी आपका यशगान करें।

आप सदा कार्यरत रहें।

आप नित दिन नए कार्य करें।

Similar questions