Hindi, asked by POWERTRACK, 1 month ago

▪ कवि पुष्प से तंद्रालस कैसे कींच लेगा ❓

▪ कवि पुष्प को किससे कींच देगा ❓

▪ कवि पुष्प को क्या दिखा देगा❓

hindi class 8 dhvni lesson one

only answer if you know the answer

spamming will be reported and will be banned​

Answers

Answered by garimasingh143
1

  • उत्तर - कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए उन पर अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है। वह उनको चुस्त, प्राणवान, आभावान व पुष्पित करना चाहता है। यहाँ कलियाँ आलस्य में पड़े युवकों का प्रतीक है। अतः कवि नींद में पड़े युवकों को प्रेरित कर उनमें नए उत्कर्ष के स्व्प्न जगाना चाहता है।
  • उत्तर:- फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि उन्हें कलियों की स्थिति से निकालकर खिले फूल बनाना चाहता है। कवि का मानना है कि उसके जीवन में वसंत आया हुआ है। इसलिए वह कलियों को हाथों के वासंती स्पर्श से खिला देगा।
  • Mate First answer is correct but not sure for other two so ya you can find more details in textbook option of brainly.
Answered by Sly01
3

इन पंक्तियों में कवि पुष्पों यानि नवयुवको के अंदर के आलस्य को दूर करके उन्हें अपने जीवन रूपी अमृत से सींचना चाहता है ताकि वे अनंतकाल तक खिलकर अपना सौंदर्य बिखेरते रहें। ... वह प्रत्येक पुष्प अर्थात हर नवयुवक से उसका आलस्य छीन लेना चाहता है। उसे उत्साहित करना चाहता है।

Similar questions