कविराज पंडित सुखदेव शास्त्री किस पैथ के डाक्टर थे ?
Answers
Answered by
1
O कविराज पंडित सुखड़ी शास्त्री किस पैथ के डाक्टर थे ?
► पंडित कविराज पंडित सुखड़ी शास्त्री आयुर्वेदाचार्य थे। इसके अलावा उनके पास अनेक उपाधियां थीं, जैसे रसज्ञ-रंजन, चिकित्सा मार्तण्ड, प्रमेह-गज-पंचानन आदि।
‘चिकित्सा का चक्कर’ व्यंग्य-चित्र ‘बेढब बनारसी’ द्वारा लिखा गया एक व्यंगात्मक लेख है, जिसमें लेखक ने चिकित्सको और उनकी पद्धतियों पर व्यंग्य और कटाक्ष किया है। लेखक ने इस व्यंग्य लेख में लेखक ने बीमार व्यक्ति का हाल-चाल पूछने आये लोगों पर भी कटाक्ष किया है, जो बीमार व्यक्ति को अपने नुस्खे और राय बताते रहते हैं। इससे बीमार व्यक्ति को आराम तो कम मिलता है और ऐसे लोग बीमारी व्याक्ति का दिमाग चाट जाते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions