कवि रामप्रसाद बिस्मिल जी का परिचय अपने शब्दों में लिखिए|
Answers
Answer:
राम प्रसाद 'बिस्मिल' (11 जून 1897 - 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे, जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी। वे मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे तथा हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थे।
मुंशी इन्द्रजीत ने रामप्रसाद को आर्य समाज के सम्बन्ध में बताया और स्वामी दयानन्द सरस्वती की लिखी पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश पढ़ने को दी। सत्यार्थ प्रकाश के गम्भीर अध्ययन से रामप्रसाद के जीवन पर आश्चर्यजनक प्रभाव पड़ा।
इनका जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ था और 19 दिसंबर, 1927 को उन्हें मैनपुरी षडयंत्र के आरोप में यूपी के गोरखपुर जेल में फांसी हुई थी. राम प्रसाद बिस्मिल ने ही देश को 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' जैसा जोश से भरा नारा दिया. इस नारे के आधार पर आगे चलकर कई देशभक्ती फिल्मों में गाने बने।