Hindi, asked by puneetsharma78312, 7 months ago


कवि रहीम के अनुसार कोयल मेंढक की वाणी सुनकर चुप हो जाती है । यहाँ कोयल और मेंढ़क किसके प्रतीक हैं ?

Answers

Answered by shishir303
2

¿ कवि रहीम के अनुसार कोयल मेंढक की वाणी सुनकर चुप हो जाती है । यहाँ कोयल और मेंढ़क किसके प्रतीक हैं ?

✎... कवि रहीम के अनुसार वर्षा की ऋतु आने पर जब मेढक बोलने लगते हैं, तो कोयल मौन धारण कर लेती है। वो यह सोचकर खामोश रहती है कि अब मेंढक की टर्र-टर्र की आवाज में उसकी वाणी को कौन सुनेगा। यहाँ पर कोयल और मेंढक क्रमशः सच्चे कलाकार तथा मेढक पाखंडी कलाकार का प्रतीक है। जो लोग विद्वान होते हैं, वो अपना काम करते रहते हैं, लेकिन जब ढोंगी लोग मैदान में आ जाते हैं और वह मेंढक की तरह अपनी झूठी कला का प्रदर्शन करने लगते हैं। तब ऐसे झूठी कला प्रदर्शन करने लगते हैं, तब विद्वान लोग शांत होकर बैठ जाते हैं, क्योंकि झूठे कला के शोर में सच्ची कला दब जाती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions