Hindi, asked by mehakshj2005, 8 months ago

कवि रहीम सागर के जल की प्रशंसा क्यों नहीं करते हैं ?

सागर अपनी प्रशंसा नहीं सुनना चाहता है।

उसके जल से किसी की भी प्यास नहीं बुझती है ।

उसमें बहुत सारे जीव जंतु रहते हैं I



12.विपत्ति में अपना ही धन काम आता है इस बात को समझाने के लिए कवि किसका उदाहरण देते हैं ?

बादल का

कमल का

तालाब का



13.मोती ,मानुष, चून का उद्धार किसके बिना संभव नहीं ?

समाज

पानी

धन


14.रहीम के अनुसार पशु से हीन कौन है ?

जो खुश होकर अपना सब कुछ दे देता है।

जो अपने बारे में सोचता है ।

जो खुश हो कर भी किसी को कुछ भी दान में नहीं देता है ।


15.एक साथ कई कार्य करने से क्या होता है ?

सभी कार्य पूरे हो जाते हैं ।

हमें सफलता मिलती है।

कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है।


16.लेखिका को गिल्लू कहाँ मिला था ?

घर के बाहर

सड़क पर

घर के बरामदे में


17.गिलहरी के घायल बच्चे का उपचार कैसे किया गया ?

अस्पताल पहुँचा कर

उसे वहीं रहने दिया गया

लेखिका ने उसका खून साफ कर के दवा लगाई


18.गिल्लू का प्रिय खाद्य क्या था ?

दाल चावल

काजू और बिस्किट

सेब और केला


19.गिल्लू को कौन सी लता सबसे प्रिय थी ?

कमल की

सोनजुही की

गुलाब की


20.गिल्लू को कहाँ समाधि दी गई ?

घर के बगीचे में

सोनजुही की लता के नीचे

बरामदे में





answer= brainliest

Answers

Answered by saritasarita41
0

11. (c)

12. (a)

13 . (c)

14. (c)

15. (c)

16. (a)

17. (c)

18. (b)

19. (b)

20. (b)

Answered by shashikkumar413
1

Answer:

1 -1 hai please give me brainlist

Similar questions