Hindi, asked by parvinderkour850, 6 months ago

कवि श्रीकृष्ण की लकुटी और कम्बल पर कौन सा राज्य न्यौछावर करना चाहते हैं?
क)भारतवर्ष का राज्य ख)मथुरा का राज्य
ग)गोकुल का राज्य घ)तीनोंलोकों का राज्य​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

(घ) तीनों लोकों का राज्य​

♦ कवि रसखान श्री कृष्ण की लकुटी (लाठी) और कामरी (कमरिया) पर तीनों लोकों का राज्य न्योछावर करना चाहते हैं। ♦

स्पष्टीकरण:

कवि रसखान अपने पदों के माध्यम से श्री कृष्ण के प्रति भक्ति भाव प्रकट करते हुए कहते हैं कि श्री कृष्ण की लकुटी यानी लाठी और कामरी यानि कमरिया के आगे तीनों लोकों का राज भी तुच्छ लगता है और इनके आगे तो वह तीनों लोकों का राज्य भी न्यौछावर कर सकते हैं।

कवि रसखान भक्ति की धारा में इतना बहते चले जाते हैं कि वह गोवर्धन पर्वत पर या यमुना के किनारे कदम्ब की डाल पर जन्म लेना चाहते हैं, ताकि वह अपने इष्ट श्री कृष्ण द्वारा यहाँ पर बिताए गए पलों की स्मृतियों की सुगंध महसूस करते रहें। वह गोकुल गाँव में ग्वालों, नंद की गायों, पत्थर और पक्षी किसी भी तरह के रूप में जन्म लेने चाहते हैं, ताकि वह श्री कृष्ण की स्मृतियों के निकट समय बिता सकें।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

पुनर्जन्म होने पर कवि रसखान की क्या कामना है ?  

https://brainly.in/question/11007431  

═══════════════════════════════════════════  

काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- या लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहूँ पुर को तजि डारौं।आठहुँ सिद्धि नवौ निधि के सुख नंद की गाइ चराइ बिसारौं॥रसखान कबौं इन आँखिन सौं, ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं॥  

https://brainly.in/question/19971239  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions