Hindi, asked by ashutosh5820, 10 months ago

कवि श्रम और कार्य निष्ठा से भागनेवालों को क्या निर्देश दे रहे हैं?
(मल्यपरक प्रश्न​

Answers

Answered by ANGRY74
8

श्रम विभाजन से उत्पादकता में वृद्धि होती है; चाहे वह सूई का निर्माण हो, न्यायिक कार्य हो या स्वास्थ्य-सेवा या कुछ और हो। उत्पादकता में यह वृद्धि विविध प्रकार से आती है-

श्रमिकों को उनके लिये निर्धारित कार्यांश पर अपना ध्यान केन्द्रित करने की आजादी मिल जाती है। श्रमिक को वही काम करना होता है जिस काम को करने में वह सबसे अच्छा होता है।

काम को सीखने में कम समय लगता है।

एक ही काम बार-बार करने से उस काम को जल्दी करने के तरीके निकल आते हैं।

श्रमिक कम समय में अपना काम सीख जाता है अत: जल्दी उत्पादन मेंलगाया जा सकता है।

एक काम के बाद दूसरे काम में जाने में होने वाली समय की बर्बादी कम हो जाती है।

उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है क्योंकि कार्यका प्रत्येक भाग अत्यन्त कुशल श्रमिकों द्वारा सम्पन्न किया गया होता है।

Answered by Radheyjoshi
0

Answer:

I don't know please fillow

Similar questions