Hindi, asked by pksidar267, 2 months ago

कविता एक उड़ान है चिड़िया के बहाने
कविता की उड़ान भला चिड़िया क्या जाने
बाहर भीतर
इस घर, उस घर
कविता के पंख लगा उड़ने के माने
चिड़िया क्या जाने?
(क) कविता की उड़ान कौन नहीं समझ पाता है ?
(ख) कविता के पंख लगाकर कौन उड़ता है ?
(ग) कविता और चिड़िया में क्या असमानता है?​

Answers

Answered by ItzShubham95
9

Answer:

व्याख्या: कवि बताता है कि कविता कल्पना की एक मोहक उड़ान होती है। ... इसका कारण यह है कि चिड़िया की उड़ान की सीमा है जबकि कविता की उड़ान की कोई सीमा नहीं होती। चिड़िया बाहर-भीतर, इस घर से उस घर तक उड़कर जाती रहती है जबकि कविता की उड़ान व्यापक होती है। कविता कल्पना के पंख लगाकर न जाने कहाँ से कहाँ तक जा पहुँचती है।

Explanation:

Similar questions