कविता हम भी सीखे में कभी नहीं आप उनसे किन किन कामों को करने की अपेक्षा की है इसके प्रभाव क्या होंगे
Answers
¿ ‘कविता हम भी सीखें’ में कभी नहीं आप उनसे किन-किन कामों को करने की अपेक्षा की है इसके प्रभाव क्या होंगे ?
✎... कविता में ‘हम भी सीखें’ में हम कभी हमसे अनेकों कार्य करने की अपेक्षा रखता है। कवि हमसे अपेक्षा रहता है कि देश और यह प्रकृति हमें जो कुछ देती है, हम भी बदले में उसको कुछ प्रदान करें। हम सूरज से सीख लें और सूरज जिस तरह लोगों के जीवन में उजाला करता है, हम भी किसी के जीवन में उजाला करें, उसके दुखों को दूर करें। हवा हमें नया जीवन देती है हम भी किसी प्राणी को नया जीवन दें, यानि संकट के समय किसी प्राणी के जीवन की रक्षा करें।
वृक्ष हमें जलती दुपहरी में छाया देते हैं, हम भी किसी के जीवन में सुखो की छाया दें। फूल हमें खुशबू देते हैं, हम भी किसी के जीवन में सुगंध भरें। जो अनपढ़ हैं, हम उन्हें पढ़ाएं, जो बोल नहीं सकते हैं, उनको बोलने की शक्ति दें। जो पिछड़े हैं, वंचित हैं, शोषित हैं, हम उन्हें आगे बढ़ाएं। जो प्यासे हैं, हम उन्हें पानी दें। जो भूखें उन्हें खाना देंं। जो बेरोजगार हैं, हम उन्हें श्रम उपलब्ध कराएं। इस तरह हम यह देश और प्रकृति हमें जो कुछ देती है, हम भी उन्हें बदले में उतना दें, तभी हमारे मानव जीवन की सार्थकता होगी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○