Hindi, asked by rishab2020083, 6 months ago

कविता के आधार पर रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र की तीन विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
19

Answer:

कविता के आधार पर रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र की तीन विशेषताएं इस प्रकार है - रानी लक्ष्मीबाई बचपन से ही बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी में निपुण थी । वीर शिवाजी की गाथाएं उन्हें मुंह जवानी याद थी । । अपनी झांसी को बचाने के लिए उन्होंने अंग्रेजों से घमासान युद्ध किया था । वे बहुत साहसी एवं हिम्मत वाली थी ।

Answered by jasikasiddhi293
2

Answer:

Here is your answer

Explanation:

  • नियमित योगाभ्यास करना,
  • धार्मिक कार्यों में रूचि,
  • सैन्य कार्यों में रूचि एवं निपुणता,
  • उन्हें घोड़ो की अच्छी परख थी,
  • रानी अपनी का प्रजा का समुचित प्रकार से ध्यान रखती थी,
  • गुनाहगारो को उचित सजा देने की भी हिम्मत रखती थी.
Similar questions