Hindi, asked by tanjukumarijaiswal, 9 months ago

कविता की किन पंक्तियों से वसुधैव कुटुंबकम् की भावना व्यक्त हो रही है?​

Answers

Answered by vaghelaparul13
3

Explanation:

वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है[1] जो महा उपनिषद सहित कई ग्रन्थों में लिपिबद्ध है। इसका अर्थ है- धरती ही परिवार है (वसुधा एव कुटुम्बकम्)। यह वाक्य भारतीय संसद के प्रवेश कक्ष में भी अंकित है।

अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम् | उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् || ॥ (महोपनिषद्, अध्याय ४, श्‍लोक ७१)

उदारचरितानांतु वसुधैव कुटुम्बकम्। ।

अर्थ - यह अपना बन्धु है और यह अपना बन्धु नहीं है, इस तरह की गणना छोटे चित्त वाले लोग करते हैं। उदार हृदय वाले लोगों की तो (सम्पूर्ण) धरती ही परिवार है।

सनातनी ध्येय है।

Similar questions