Hindi, asked by tyadav8779, 9 months ago

कविता के किन उपमानों को देखकर यह कहा जा सकता है कि उषा कविता गांव की सुबह को गतिशील शब्दचित्र है​

Answers

Answered by omkarjakkannavar801
61

Explanation:

कवि ने गाँव की सुबह का सुंदर चित्रण करने के लिए गतिशील बिंब-योजना की है। भोर के समय आकाश नीले शंख की तरह पवित्र लगता है। उसे राख से लिपे चौके के समान बताया गया है जो सुबह की नमी के कारण गीला लगता है। फिर वह लाल केसर से धोए हुए सिल-सा लगता है। कवि दूसरी उपमा स्लेट पर लाल खड़िया मलने से देता है। ये सारे उपमान ग्रामीण परिवेश से संबंधित हैं। आकाश के नीलेपन में जब सूर्य प्रकट होता है तो ऐसा लगता है जैसे नीले जल में किसी युवती का गोरा शरीर झिलमिला रहा है। सूर्य के उदय होते ही उषा का जादू समाप्त हो जाता है। ये सभी दृश्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इनमें गतिशीलता है।

hope its helpful

Answered by ys516612
7

Answer:

yeh answer shi hai mark me as brain list

Explanation:

thank you

Attachments:
Similar questions