Hindi, asked by jiyapatel6898, 6 months ago

कविता के माध्यम से कवी ने हमे क्या प्रेरणा दी है?
(नर हो ना नीराश करो मन को )

Answers

Answered by harishmeena4306
0

Answer:

को उपयुक्त बनाए रखने के लिए कवि ने कहा है कि मनुष्य को हमेशा कुछ न कुछ काम करते रहना चाहिए। अपने जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु काम करते रहना चाहिए। जीवन में आए अवसर को यूंही नहीं हाथ से जाने देना चाहिए। अगर हम यूं ही घर बैठे रहेंगे तो हमें क्या मिलेगा। अपने तन और मन को यूं ही व्यर्थ न करके उसका सदुपयोग करना चाहिए। अर्थात कवि ने कर्म के माध्यम से शरीर का उपयोग करने की सलाह दी है।

Similar questions