Hindi, asked by saififaraz316, 8 months ago

कविता का पहला उपकरण किसे माना गया है कारण सहित स्पष्ट करें|​

Answers

Answered by shishir303
1

कविता का पहला उपकरण ‘शब्द’ को माना जाता है। शब्द की किसी कविता का मुख्य हथियार होता है, जिसके माध्यम से कविता अपना स्वरूप ग्रहण करती है।

⏩ ‘शब्द’ ही कविता का पहला उपकरण होते हैं। कविता में शब्द ही किसी कविता का मुख्य आधार होते हैं। शब्द की सहायता से ही कविता की संरचना संभव हो जाती है। शब्द कविता का प्रमुख प्रथम उपकरण बनते हैं। शब्दों के उचित प्रयोग और संयोजन से ही कविता में भाव उत्पन्न होता है। शब्दों के माध्यम से ही कवि अपने विचार भाव एवं संवेदनाओं को मूर्त रूप में कविता के माध्यम से प्रस्तुत कर पाता है। जब तक कविता छंदयुक्त नहीं होती उसमें सरसता नहीं आती और शब्द की सहायता से ही कब्जा को छंदयुक्त किया जाता है, इसलिए कविता का प्रथम उपकरण शब्द है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions