कविता किस समस्या पर केंद्रित है?
(A) सुखिया की बिमारी की समस्या
(B) सुखिया के पिता की समस्या
(C) छुआछूत की समस्या
(D) भक्तों की समस्या
प्रश्न 2 - लोग किसके डर से घबराए हुए थे?
(A) सुखिया की बिमारी से
(B) सुखिया के पिता से
(C) छुआछूत की समस्या से
(D) महामारी के फैलने से
प्रश्न 3 - सुखिया का पिता सुखिया को बाहर जाने से क्यों रोक रहा था?
(A) सुखिया की बिमारी के कारण
(B) महामारी के कारण
(C) छुआछूत की समस्या के कारण
(D) भक्तों के डर से
प्रश्न 4 - सुखिया के पिता का हृदय डर के मारे क्यों काँप उठता था?
(A) सुखिया की बीमारी के कारण
(B) सुखिया कहीं महामारी की चपेट में ना जाए इस कारण
(C) छुआछूत की समस्या के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 - सुखिया के पिता को किस बात का डर था?
(A) सुखिया के बिमारी पड़ने का
(B) सुखिया के गिरने का
(C) छुआछूत की समस्या का
(D) मंदिर से बाहर निकाले जाने का
प्रश्न 6 - बच्ची ने बुखार के दर्द में अपने पिता से क्या कहा?
(A) बाहर खेलने जाने को
(B) देवी माँ के प्रसाद का एक फूल माँगा
(C) मंदिर में मन्नत मांगने को
(D) दर्द की दवा लाने को
प्रश्न 7 - चिंता में डूबे सुखिया के पिता को क्या पता नहीं चलता था?
(A) कब सुबह हो गई
(B) कब आलस से भरी दोपहर ढल गई
(C) कब सुनहरे बादलों में सूरज डूबा और कब शाम हो गई
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 8 - बच्ची के पिता को ऊपर विशाल आकाश में चमकते तारे कैसे लग रहे थे?
(A) हीरों के समान
(B) चमकते शीशे के समान
(C) जलते हुए अंगारों के समान
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9 - सुखिया का पिता उसे झकझोरकर खुद ही क्या पूछना चाहता था?
(A) सुखिया की बिमारी के बारे में
(B) देवी माँ के प्रसाद के फूल के बारे में
(C) छुआछूत की समस्या के बारे में
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 10 - मंदिर के विशाल आँगन में कमल के फूल किस तरह शोभा दे रहे थे?
(A) सोने के घड़ों के समान
(B) सूर्य के समान
(C) खूबसूरत रंगों के समान
(D) इंद्रधनुष के समान
प्रश्न 11 - मंदिर में किस तरह का माहौल लग रहा था?
(A) शादी की तरह
(B) खुशियों का
(C) उत्सव की तरह
(D) जन्मोत्सव की तरह
प्रश्न 12 - सुखिया का पिता मंदिर में क्या कल्पना करने लगा?
(A) सुखिया की बिमारी के ठीक होने की
(B) सुखिया को प्रसाद का फूल देने की
(C) छुआछूत की समस्या की समाप्ति की
(D) मंदिर में उत्सव की
प्रश्न 13 - सुखिया के पिता को लोग पापी क्यों कह रहे थे?
(A) प्रसाद लेने के कारण
(B) अछूत होने के कारण
(C) मंदिर में प्रवेश करने के कारण
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 14 - सुखिया का पिता दुखी क्यों हो गया?
(A) सुखिया की बिमारी के कारण
(B) उसकी पिटाई के कारण
(C) छुआछूत की समस्या के कारण
(D) प्रसाद का फूल अपनी बेटी तक न पहुँचा पाने के कारण
प्रश्न 15 - सुखिया के पिता को क्या सजा हुई?
(A) दो दिन जेल में रहने की
(B) सात दिन जेल में रहने की
(C) पाँच दिन जेल में रहने की
(D) तीन दिन जेल में रहने की
Answers
कविता किस समस्या पर केंद्रित है?
✔ (C) छुआछूत की समस्या
प्रश्न 2 - लोग किसके डर से घबराए हुए थे?
✔ (D) महामारी के फैलने से
प्रश्न 3 - सुखिया का पिता सुखिया को बाहर जाने से क्यों रोक रहा था?
✔ (B) महामारी के कारण
प्रश्न 4 - सुखिया के पिता का हृदय डर के मारे क्यों काँप उठता था?
✔ (B) सुखिया कहीं महामारी की चपेट में ना जाए इस कारण
प्रश्न 5 - सुखिया के पिता को किस बात का डर था?
✔ (A) सुखिया के बिमारी पड़ने का
प्रश्न 6 - बच्ची ने बुखार के दर्द में अपने पिता से क्या कहा?
✔ (B) देवी माँ के प्रसाद का एक फूल माँगा
प्रश्न 7 - चिंता में डूबे सुखिया के पिता को क्या पता नहीं चलता था?
✔ (D) उपरोक्त सभी
➲
प्रश्न 8 - बच्ची के पिता को ऊपर विशाल आकाश में चमकते तारे कैसे लग रहे थे?
✔ (C) जलते हुए अंगारों के समान
प्रश्न 9 - सुखिया का पिता उसे झकझोरकर खुद ही क्या पूछना चाहता था?
✔ (B) देवी माँ के प्रसाद के फूल के बारे में
प्रश्न 10 - मंदिर के विशाल आँगन में कमल के फूल किस तरह शोभा दे रहे थे?
✔ (A) सोने के घड़ों के समान
प्रश्न 11 - मंदिर में किस तरह का माहौल लग रहा था?
✔ (C) उत्सव की तरह
प्रश्न 12 - सुखिया का पिता मंदिर में क्या कल्पना करने लगा?
✔ (B) सुखिया को प्रसाद का फूल देने की
प्रश्न 13 - सुखिया के पिता को लोग पापी क्यों कह रहे थे?
✔ (C) मंदिर में प्रवेश करने के कारण
प्रश्न 14 - सुखिया का पिता दुखी क्यों हो गया?
✔ (D) प्रसाद का फूल अपनी बेटी तक न पहुँचा पाने के कारण
प्रश्न 15 - सुखिया के पिता को क्या सजा हुई?
✔ (B) सात दिन जेल में रहने की
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌