कविता के शब्दों के अनुशासन को दष कहते हैं
Answers
Answered by
2
कविता के शब्दों के अनुशासन को छंद कहते हैं।
कविता के शाब्दिक यानि शब्दों के अनुशासन को ‘छंद’ कहा जाता है। किसी भी काव्यशास्त्र के नियम के अनुसार जिस कविता में मात्रा, वर्ण, गण, यति लय आदि का विचार करके शब्दों की योजना की जाती है और इसी योजना के अनुसार कविता की रचना की जाती है, तब उसे छंद कहा जाता है। इस तरह कविता के शाब्दिक अनुशासन को छंद कहते हैं।
छंद दो प्रकार के होते हैं, वर्णिक छंद और मात्रिक छंद।
वार्णिक छंद में वर्गों की गणना की जाती है तथा वर्गों की संख्या के आधार पर छंद का निर्माण किया जाता है, जबकि मात्रिक छंद में मात्राओं की गणना की जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
0
Answer:
कविता के शाब्दिक अनशासन ु को छन्दन कहतेहैं
Similar questions