, कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को 'बूढा' कहकर और उसमें 'नयी जवानी'
आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
Answers
¿ कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को 'बूढा' कहकर और उसमें 'नयी जवानी' आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
✎... कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को ‘बूढ़ा’ कह कर और उसमें ‘नयी जवानी’ की बात कहकर कवयित्री ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ यह बताना चाहती हैं, कि सैकड़ों वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी करते रहने के बाद भारत में अब इतना साहस नहीं बचा है कि वह अपने मातृभूमि के सम्मान की रक्षा कर सकें, अर्थात भारत अब बूढ़ा हो गया है। अब उसमें नया जोश और नया साहस भरने की आवश्यकता है अर्थात भारत की युवा शक्ति को अब उठ कर आगे आना चाहिए और अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष तेज करना चाहिए, जिस तरह रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लेती है, वह भारत की उसी जवानी का प्रतीक हैं। इस तरह हम बाहर कवियत्री ने भारत को पुरानी जंजीरों को तोड़कर नए साहस और उत्साह संचार को भरने की बात कही है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
झाँसी के राजा की मृत्यु के बाद कौन खुश हुआ ?
https://brainly.in/question/30568239
ओज गुण से युक्त कोई दो पंक्तियां लिखिए
https://brainly.in/question/29135944
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
कवतयत्री ‘सु
भद्रा क
ु
मारी चौहान ने भारत को ‘ब
ूढा इसललए कहा तयोंकक तब भारत
की दशा बहु
त लशधथल और जजरज हो चक
ु
ी थी। भारत लिंबे समय से अिंग्रेजों की
ग
ु
लामी से हर तरह से कमजोर हो रहा था। ‘नई जवानी’ आने की बात कहकर
कवतयत्री यह बताना चाहती थी कक अपनी खोई हुई आजादी को हालसल करने के
ललए देश में नया जोश उत्पन्न हो गया था। अब उनमें आशा और उत्साह का नया
सिंचार हो गया। सिंघर्ज करने की शक्तत आ गई और वे स्वतिंत्रता पाने के ललए
प्रयास करने लग
Explanation: