Hindi, asked by ammysharma2542, 9 months ago

कविता/कहानी लेखन अपने पर्यावरण में आए सकारात्मक और नकारात्मक परिवर्तनों को देखते हुए अपने विचारों को कविता या कहानी के रूप में लिखें

Answers

Answered by noone34
2

पर्यावरण अगर माँ है तो पुत्र जीव है इसके

माँ से ही खिलवाड़ करे ये कर्महीन है किसके

जिस शाखा पर बैठा है तू काट रहा है उसको

अंधी विकसित दौड़ में तू मार रहा है खुद को

जिसने जीवन दिया है बो प्रकृति बड़ी महान

बुद्धि तुझ को बख्श दी तू बन बैठा इंसान

खुले समंदर आसमान दी हरियाली तुझको

शक्ति के साधन देकर दी खुशहाली तुझको

लेकिन बदले में तूने क्या ज़हर दिया उसको

हरियाली को खेतो में -खेतो को फिर फ्लैटों में

बदल दिया जिसको

करे अनगिनत परिक्षण कर डाला समुन्दर दूषित

उत्सर्जन कर गेसो का वायुमंडल प्रदूषित

विलुप्त हुए जो जीव उनका हत्यारा तू खुद है

विश्वविनाशक शक्ति कोई और नहीं तू खुद है

प्रदूषित वातावरण देख कल भविष्य क्या होगा

'सनी' वदला प्रकृति लेगी तो नष्ट-भ्रस्ट सब होगा

बचने का मार्ग सही प्रकृति खुद है एक

पर्यावरण बचाकर ही मानव खुद है सेफ

प्रिये शिक्षक के चरणों में कविता मेरी समर्पित

प्रकृति प्रेमी का विचार जान मानस को है अर्पित

यह एक कविता है !! आशा करती हो की यह तुम्हारी मदद करेगी ।

Similar questions