कविता लेखन टॉपिक- कोरोना वायरस - बचाव के अनुकुल व्यवहार।
Answers
Answer:
sorry I didn't understand your question
Explanation:
कोरोना कोरोना कोरोना
कोरोना हो रहा हर देश हर शहर
दुनिया के हर देश मे बरपा रहा अपना कहर
सुन मेरी बात कोरोना से ना डर
छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर
कोरोना से बचना है तो
पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर
मजबुरी है जिसकी जाने की
बात है पापी पेट और खाने की
तो कोई बात नही
किसी बात का डर नही
घर से निकल तू मास्क लगा कर
लोगों से बात करना
एक मीटर की दूरी बनाकर
सुन मेरी बात कोरोना से ना डर
छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर
कोरोना से बचना है तो
पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर
ना बात मिला ना हाथ मिला
ना मुंह लगा ना गले लगा
ऐडवाइज है सबको पहन हाथ में ग्लब्स
और मुंह पे अपने मास्क लगा
भीड भाड़ से दूर रहकर
खुद को बचा और दूसरो को भी बचा
गन्दगी से बच , सफाई कर
बीस सेकंड तक हाथ धो
और खुद को सैनेटाइज कर
बस इतनी सी सावधानी
फिर किस बात का है डर
सुन मेरी बात कोरोना से ना डर
छोटी छोटी बातें और छोटे से उपाय कर
कोरोना से बचना है तो
पब्लिक प्लेस से बच और रह अपने घर
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें
1