Hindi, asked by krishnayak4220, 5 months ago

कवि तुलसीदास जी ने लक्ष्मण के व्यक्तित्व की किन किन विशेषताओं पर प्रकाश डाला है

Answers

Answered by v07946arushi
2

Answer: राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित पदों के माध्यम से लक्ष्मण ने वीर योद्धा की विशेषता बताते हुए कहा है कि वीर योद्धा कभी भी धैर्य को नहीं छोड़ता, वह युद्ध भूमि में अपनी वीरता का प्रदर्शन शत्रु से युद्ध करके करता है। बुद्धिमान योद्धा रणभूमि में शत्रु का वध करता है। वह कभी भी अपने मुख से अपनी बड़ाई नहीं करता है। उसकी बढ़ाई तो युद्ध भूमि में उसकी वीरता के कौशल से होती हैं।

Please mark my answer as brainliest if it was helpful for you

Similar questions