Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

कविता में 'ऐसी बड़ी न होऊँ मै' क्यों कहा गया है?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’

Answers

Answered by nikitasingh79
33
‘मैं सबसे छोटी होऊं’ सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी एक सुंदर कविता है। इस कविता में कवि ने एक छोटी सी बच्ची के अपनी मां के प्रति लगाव का सुंदर चित्रण किया है। बच्चों को उनका बचपन कितना अधिक प्रिय होता है सुंदर ढंग से बताया गया है। मां का प्यार ,मां का साथ, उसके आंचल की छांव को बच्चा नहीं छोड़ना चाहता है। वह जानता है कि उसके बड़े होने पर बचपन के साथ-साथ और भी बहुत कुछ छीन जाएगा, इसलिए हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है।

उत्तर :-
कविता में कवि ने कहा है कि मां छोटे बच्चों को अधिक प्यार करती है। जब छोटे बच्चे बड़े हो जाते हैं तो मां उन्हें डांटती फटकारती भी है। बच्चे के बड़े होने पर मां उस पर पहले से कम ध्यान देती है। उसे अपने हाथों से खिलाती नहीं है नहलाकर सुलाती भी नहीं है। बड़े होने पर भी बच्चों को परियों की कहानियां भी नहीं सुनाती हैं। इसी कारण कविता में :ऐसी बड़ी न होऊं मैं ‘ कहां गया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by flower161
41
कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ क्यों कहा गया है?
उत्तर:- अपने माँ के स्नेह को हमेशा पाने के लिए, हमेशा उसके ममता के आँचल के साए में रहने के लिए कविता में ‘ऐसी बड़ी न होऊँ मैं’ कहा गया है।
Similar questions