कविता में ऐसी कौन-सी बात है जो आपको सबसे अच्छी लगी?
Answers
Answered by
130
भगवतीचरण वर्मा द्वारा रचित ‘दीवानों की हस्ती’ कविता बहुत अच्छी और संदेशपरक है लेकिन कवि कि निम्न पंक्तियां सबसे अच्छी लगी।
हम भिखमंगों की दुनिया में ,
स्वछंद लुटाकर प्यार चले ,
हमें निशानी सी उर पर ,
ले असफलता का भार चलें।
उक्त पंक्तियों का भाव हृदय को छू लेने वाला है क्योंकि कवि भिखारियों की दुनिया में स्वतंत्र और स्वार्थ रहित होकर अपना प्यार लुटाना चाहता है। लेकिन इस कार्य में पूर्ण सफलता न मिल पाने के कारण व असफलता का भार अपने हृदय पर लेकर चल पड़ा है अर्थात निराशा एवं हताशा उसके हृदय में पूर्ण रूप में समाई हुई है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
हम भिखमंगों की दुनिया में ,
स्वछंद लुटाकर प्यार चले ,
हमें निशानी सी उर पर ,
ले असफलता का भार चलें।
उक्त पंक्तियों का भाव हृदय को छू लेने वाला है क्योंकि कवि भिखारियों की दुनिया में स्वतंत्र और स्वार्थ रहित होकर अपना प्यार लुटाना चाहता है। लेकिन इस कार्य में पूर्ण सफलता न मिल पाने के कारण व असफलता का भार अपने हृदय पर लेकर चल पड़ा है अर्थात निराशा एवं हताशा उसके हृदय में पूर्ण रूप में समाई हुई है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
85
Answer:
दीवानों की हस्ती नामक कविता में हमेशा खुश रहने वाले बाद सबसे अच्छी लगी हम जिधर भी जाए लोग हमें देख कर उमंग से भर जाए वह अपना सारा दुख दर्द भूल जाए हम सबसे दुख दर्द बांट लें और चारों तरफ उल्लास फैला दें हमें ऐसा बनना चाहिए कि हमारे आने पर लोग खुश हो और जाने पर दुखी हो |
Similar questions
English,
8 months ago
English,
8 months ago
Hindi,
1 year ago
Math,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago