कविता में ऐसी कौनसी बात है जो आपको सबसे अच्छी लगी?
Answers
Answered by
13
Answer:
दीवानों की हस्ती नामक कविता में हमेशा खुश रहने वाली बात सबसे अच्छी लगी हम जिधर भी जाए लोग हमें देख कर उमंग से भर जाए वह अपना सारा दुख दर्द भूल जाए हम सबसे दुख दर्द बांट लें और चारों तरफ उल्लास फैला दें हमें ऐसा बनना चाहिए कि हमारे Aane पर लोग हमारे आने पर लोग खुश हो और जाने पर दुखी हो |
Answered by
2
:: आवश्यक उत्तर
कविता में कवि का जीवन के प्रति दृष्टिकोण अच्छा लगा। कवि कहते है कि हम सबके सुख-दुःख एक है तथा हमें एक साथ ही इन सुखों और दुखों को भोगना पड़ता है। हमें दोनों परिस्थितियों का सामना समान भाव से करना चाहिए। ऐसी दृष्टिकोण रखनेवाला व्यक्ति ही सुखी रह सकता है।
Similar questions