कविता में बालक क्या-क्या बनाना चाहता है
Answers
Answered by
3
कविता में बालक क्या-क्या बनाना चाहता है :
यह प्रश्न मन करता है कविता से लिया गया है | यह कविता सुरेन्द्र विक्रम द्वारा लिखी गई है | कविता में कवि ने बच्चे के भावों को दर्शाया है वह अपने के हिसाब से सब कुछ बनना चाहता है |
कविता में बालक सूरज बनना चाहता है , जिससे वह आसमान दौड़ लगा सके | सारे दुनिया की सैर कर सके | वह चन्द्रमा बनना चाहता है कि ताकी वह तारों पर अपना हुकुम चला सके |
वह घर का बाबा भी बनना चाहता है ताकि वह सारे घर पर अपना हुकुम चला सके | वह अपने पापा की तरह बड़ी मुछे रखना चाहता | वह तितलियां बनकर दूर-दूर उड़ना चाहता है | वह कोयल बनकर मीठी-मीठी बोली सबको सुनाना चाहता है |
Similar questions