Hindi, asked by awantika7185, 11 months ago

कविता में बादल किन-किन अर्थों की ओर संकेत करता है ?

Answers

Answered by shishir303
27

उत्साह’ कविता में बादल के दो रूपों का वर्णन वर्णन किया गया है। बादल पहले रूप में  आपने भयंकर स्वरूप में आकर तेज गति से गर्जना करते हुए समाज में शांति एवं चेतना का संचार करते हैं और एक परिवर्तन लाने का संकेत देते हैं।

बादल दूसरे रूप में वर्षा के रूप में पृथ्वी पर जल बरसाकर प्यासी धरती की प्यास बुझाते हैं। लोगों की व्याकुलता दूर करते हैं तथा धरती को शीतलता प्रदान करते हैं।  लोगों के जीवन में नवसंचार करते हैं।

इस तरह बादल के दो रूप प्रकट होते हैं, एक और क्रांति के प्रतीक बादल और दूसरी ओर ओर लोक कल्याणकारी में रूप बादल।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

कुछ अन्य संबंधित प्रश्न...

आज के संदर्भ में इसी पुस्तक में दी गई निराला की कविता बादल - राग पर विचार कीजिए और बताइए कि आपके जीवन में बादलों की क्या भूमिका है?

https://brainly.in/question/15411224

कविता की निम्नलिखित पंक्तियाँ पढ़कर बताइए कि इनमें किस ऋतु का वर्णन है? फूटे हैं आमों में बौर भौंर वन-वन टूटे हैं। होली मची ठौर-ठौरसभी बंधन छूटे हैं।

https://brainly.in/question/11372377  

Similar questions