कवि ता मेंइन शब्दों का क्या मतलब है? ख. पत्तों की थाली सेखाना खाना।
I will mark you brainlist
Answers
Answer:
पलाश, महुए आदि के पत्तों को छोटी-छोटी सींकों की सहायता से जोड़कर थाली के सदृश बनाया हुआ गोलाकार आधार। कहा०-जिस पत्तल में खाना, उसी में छेद करना = अपने उपकारक, पालक, संरक्षक आदि का भी अपकार करना। पद-एक पत्तल के खानेवाले परस्पर घनिष्ठ सामाजिक संबंध रखने वाले। परस्पर रोटी-बेटी का व्यवहार करनेवाले। सजातीय। जूठी पत्तल = किसी की जूठी की हुई भोजन सामग्री। उच्छिष्ट। मुहा०-पत्तल खोलना जिस काम की प्रतिज्ञा की या शर्त रखी गई हो, उसके पूरे होने पर ही भोजन करना। (दे० नीचे ‘ पत्तल बाँधना ') पत्तल पड़ना भोजन के समय खानेवालों के लिए पत्तले क्रम से बिछाई या रखी जाना। पत्तल परसना = (क) खानेवालों के सामने पत्तले रखना। (ख) उक्त पत्तलों पर भोजन की सामग्री रखना। पत्तल बाँधना = यह प्रतिज्ञा करना या लगाना कि जब तक अमुक काम न हो जायगा, तब तक भोजन नहीं किया जायगा। (किसी की) पत्तल में खाना = (किसी के साथ) खान-पान का संबंध करना या रखना। पत्तल लगाना पत्तल परसना (दे० ऊपर)।
Explanation:
Plz add brainlist