कविता में किसके आँचल की छाया में छिपे रहने की बात कही गई है और क्यों?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’
Answers
Answered by
27
‘मैं सबसे छोटी होऊं’ सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी एक सुंदर कविता है। इस कविता में कवि ने एक छोटी सी बच्ची के अपनी मां के प्रति लगाव का सुंदर चित्रण किया है। बच्चों को उनका बचपन कितना अधिक प्रिय होता है सुंदर ढंग से बताया गया है। मां का प्यार ,मां का साथ, उसके आंचल की छांव को बच्चा नहीं छोड़ना चाहता है। वह जानता है कि उसके बड़े होने पर बचपन के साथ-साथ और भी बहुत कुछ छीन जाएगा, इसलिए हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है।
उत्तर :-
कविता में मां के स्नेह भरे आंचल की छाया में छिपे रहने की बात की गई है क्योंकि जो स्नेह और प्यार मां के आंचल की छाया में मिलता है वह और कहीं नहीं मिल सकता है ।बच्ची अपनी मां का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहती। वह सदा अपनी मां के प्यार भरे आंचल की छाया में रहना चाहती है। बच्चे को डर है कि बड़ी हो जाने पर वह अपनी मां की छत्रछाया और स्नेह से वंचित हो जाएगी।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
कविता में मां के स्नेह भरे आंचल की छाया में छिपे रहने की बात की गई है क्योंकि जो स्नेह और प्यार मां के आंचल की छाया में मिलता है वह और कहीं नहीं मिल सकता है ।बच्ची अपनी मां का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहती। वह सदा अपनी मां के प्यार भरे आंचल की छाया में रहना चाहती है। बच्चे को डर है कि बड़ी हो जाने पर वह अपनी मां की छत्रछाया और स्नेह से वंचित हो जाएगी।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
muskan382:
Thnx
Answered by
11
★ HERE IS YOUR ANSWER ★
_______________________________
कविता में माँ के आँचल की छाया में छिपे रहने की बात कही गई है।
माँ अपने बच्चों से सबसे अधिक प्यार करती है और उसके इस प्यार के आँचल में बच्चा हमेशा अपने को निर्भय और सुरक्षित समझता है।
__________________________
☆ THANK YOU ☆
_______________________________
कविता में माँ के आँचल की छाया में छिपे रहने की बात कही गई है।
माँ अपने बच्चों से सबसे अधिक प्यार करती है और उसके इस प्यार के आँचल में बच्चा हमेशा अपने को निर्भय और सुरक्षित समझता है।
__________________________
☆ THANK YOU ☆
Similar questions