Hindi, asked by rawaniaditya2002, 10 months ago


कविता में पुष्प किन-किन चीजों की चाह नहीं करता ?

Answers

Answered by shishir303
21

✎... कविता में पुष्प सुरबाला के गहनों में गूंथे जाने की चाह नहीं करता। ना ही वह किसी प्रेमी की माला में पिरोकर प्रेमिका को ललचाने की चाह रखता है। उसको सम्राटों के शव के ऊपर श्रद्धांजलि स्वरुप चढ़ाए जाने की चाह भी नही है। वह देवी देवताओं के चरणों में चढ़कर अपने भाग्य पर इतराने की आकांक्षा रखता है।

पुष्प अगर कहीं पर चढ़ाए जाने की चाह रखता है, तो वह उस पथ पर चढ़ाये जाने की आकांक्षा रखता है, जिस पथ से अपनी मातृभूमि पर अपना शीश चढ़ाने को अनेक वीर सैनिक गुजरते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions