Hindi, asked by meenurahar, 1 month ago

कविता मेरे भारत कि संस्कृति पर कविता संयम लिखे​

Answers

Answered by snehaakangire061
1

Answer:

"मन जहां डर से परे है

और सिर जहां ऊंचा है;

ज्ञान जहां मुक्‍त है;

और जहां दुनिया को

संकीर्ण घरेलू दीवारों से

छोटे छोटे टुकड़ों में बांटा नहीं गया है;

जहां शब्‍द सच की गहराइयों से निकलते हैं;

जहां थकी हुई प्रयासरत बांहें

त्रुटि हीनता की तलाश में हैं;

जहां कारण की स्‍पष्‍ट धारा है

जो सुनसान रेतीले मृत आदत के

वीराने में अपना रास्‍ता खो नहीं चुकी है;

जहां मन हमेशा व्‍यापक होते विचार और सक्रियता में

तुम्‍हारे जरिए आगे चलता है

और आजादी के स्‍वर्ग में पहुंच जाता है

ओ पिता

मेरे देश को जागृत बनाओ"

"गीतांजलि"

Answered by av4889547
1

Explanation:

भारतीय संस्कृति जीवन की विधि है,

संस्कारों से पोषित बहुमूल्य निधि है।

विश्व की पहली और महान संस्कृति,

विविधता में एकता की अनुरक्त समीकृति।

अमृत स्रोतस्विनी विकास चिरप्रवाहिता,

संस्कारित और परिष्कृत विचारवाहिता

Similar questions