Hindi, asked by jaatryaan2608, 11 months ago

कविता में से चुनकर कुछ शब्द नीचे दिए गए हैं-चिड़िया, डाल, तिनके, सूरज, हवा, हाथ, मुन्ना, कविताइनका प्रयोग करते हुए कोई कहानी या कविता लिखो।

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

ठंड का मौसम एवं सुबह की निराली शुरूआत सूरज की किरणें और ताजी हवा के तिनके सुख का आनंद दे रही थी। एक घर के आँगन में माँ चावल के दाने साफ कर रही थी और उसका मुन्ना पुस्तक पढ़ रहा था। घर के सामने ही बरगद का बड़ा सा पेड़ था जहाँ एक पेड़ की एक डाल पर बैठी चिड़िया अपने बच्चों को उड़ना सिखा रही थी। घर में बैठा बालक यह देख रहा था। चिड़िया का एक बच्चा उड़ने के प्रयास में गिर पड़ा। परंतु चिड़िया बिना डरे अपने बच्चे को प्रोत्साहित कर फिर उड़ने को कहती है। फिर बाकी बच्चे उड़ने का प्रयास कर उड़ने लगते है। परंतु जमीन पर गिरा बच्चा उड़ नहीं पाया। यह देख चिड़िया हाथ बढ़ाकर अपने बच्चे को उठकर उड़ना सिखाती है। इस सभी को देख घर में बैठा बालक अपनी माँ से जाकर लिपट गया और अपना प्यार व्यक्त करने लगा|

Similar questions