कविता में 'दिन-रात' शब्द आया है। तुम भी ऐसे पाँच शब्द सोचकर लिखो जिनमें किसी शब्द का विलोम शब्द भी शामिल हो और उनके वाक्य बनाओ।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’
Answers
Answered by
87
विपरीतार्थक शब्दा (विलोम शब्द) (Antonyms ) >> किसी भी शब्द के अर्थ से विरुद्ध अर्थ बताने वाले शब्द को विलोम शब्द कहते हैं ।
उत्तर :-
१. पाप - पुण्य → मनुष्य के पाप - पुण्य ही उसके भाग्य का निर्माण करते हैं।
२. धर्म-अधर्म → हमें धर्म-अधर्म को सोचकर ही सही मार्ग को चुनना चाहिए।
३. आकाश - पाताल → राम ने मोहन को ढूंढने के लिए आकाश- पाताल एक कर दिया किंतु वह नहीं मिला।
४. उचित - अनुचित → हमें जीवन में उचित-अनुचित का ध्यान रखना चाहिए।
५. आना - जाना → उत्सव के दिन मेहमानों का आना- जाना लगा रहता है।
६. सुख - दुख → जीवन में सुख - दुख तो आते -जाते रहते हैं।
७. हानि- लाभ → व्यापार में हानि लाभ लगा ही रहता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
१. पाप - पुण्य → मनुष्य के पाप - पुण्य ही उसके भाग्य का निर्माण करते हैं।
२. धर्म-अधर्म → हमें धर्म-अधर्म को सोचकर ही सही मार्ग को चुनना चाहिए।
३. आकाश - पाताल → राम ने मोहन को ढूंढने के लिए आकाश- पाताल एक कर दिया किंतु वह नहीं मिला।
४. उचित - अनुचित → हमें जीवन में उचित-अनुचित का ध्यान रखना चाहिए।
५. आना - जाना → उत्सव के दिन मेहमानों का आना- जाना लगा रहता है।
६. सुख - दुख → जीवन में सुख - दुख तो आते -जाते रहते हैं।
७. हानि- लाभ → व्यापार में हानि लाभ लगा ही रहता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
45
★ HERE IS YOUR ANSWER ★
______________________________
विलोम शब्द:
• किसी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्दों कोविलोम कहते है।
In English - Antonyms or Opposite words
✔सुबह-शाम – सुबह-शाम माँ परिवार के विषय में ही सोचती रहती है।
✔मित्र-शत्रु – आज के युग में मित्र-शत्रु की पहचान मुश्किल
है|
✔उल्टा-सीधा – तुम्हें इस तरह की उल्टी-सीधी हरकत शोभा नहीं देती है।
✔अच्छा-बुरा – संसार में अच्छे-बुरे की पहचान अनिवार्य है।
✔सुख-दुःख – सुख-दुःख जीवन की सच्चाई है।
_____________________________
☆ THANK YOU ☆
______________________________
विलोम शब्द:
• किसी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्दों कोविलोम कहते है।
In English - Antonyms or Opposite words
✔सुबह-शाम – सुबह-शाम माँ परिवार के विषय में ही सोचती रहती है।
✔मित्र-शत्रु – आज के युग में मित्र-शत्रु की पहचान मुश्किल
है|
✔उल्टा-सीधा – तुम्हें इस तरह की उल्टी-सीधी हरकत शोभा नहीं देती है।
✔अच्छा-बुरा – संसार में अच्छे-बुरे की पहचान अनिवार्य है।
✔सुख-दुःख – सुख-दुःख जीवन की सच्चाई है।
_____________________________
☆ THANK YOU ☆
Similar questions
Computer Science,
8 months ago
Computer Science,
8 months ago
Math,
8 months ago
Math,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Math,
1 year ago