Hindi, asked by ry630460, 9 months ago

कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशखबरी देते हुए बड़े भाई को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
9

कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशखबरी देते हुए बड़े भाई को पत्र लिखिए​

न्यू शिमला सेक्टर-4

शिमला  (हिमाचल प्रदेश)

171001

नमस्ते बड़े भाई  ,  

             नमस्ते बड़े भाई , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है आपकी | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है| आज मैं आपको  इस पत्र के माध्यम से आपको एक खुशखबरी देना चाहता हूँ| मुझे विद्यालय में कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है| मुझे एक इनाम में एक हजार रुपए मिले और साथ में प्रशंसा पत्र मिला| आज मैं बहुत खुश हूँ| मैंने प्रतियोगिता में माँ के विषय मर कविता लिखी थी| सब को मेरी कविता बहुत पसंद आई|

हम जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना |  

आपका छोटा भाई,  

कृष्ण |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13199814

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र लिखिए

Similar questions