कविता से
1. इस कविता में शाम के दृश्य को किसान के रूप में दिखाया गया है-यह एक
रूपक है। इसे बनाने के लिए पाँच एकरूपताओं की जोड़ी बनाई गई है। उन
उपमा कहते हैं। पहली एकरूपता आकाश और साफ़े में दिखाते हुए कविता में
आकाश का साफ़ा' वाक्यांश आया है। इसी तरह तीसरी एकरूपता नदी और
चादर में दिखाई गई है, मानो नदी चादर-सी हो। अब आप दूसरी, चौथी और
पाँचवी एकरूपताओं को खोजकर लिखिए।
2. शाम का दृश्य अपने घर की छत या खिड़की से देखकर बताइए-
(क) शाम कब से शुरू हुई?
(ख) तब से लेकर सूरज डूबने में कितना समय लगा?
(ग) इस बीच आसमान में क्या-क्या परिवर्तन आए?
Answers
Answered by
2
Answer:
Explanation:
1)दूसरी एकरूपता-चिलम सूरज-सी
चौथी एकरूपता-पलाश के जंगल की अंगीठी
पाँचवी एकरूपता-अंधकार पेड़ों का गल्ला
2)उत्तर-
शाम में घर की छत या खिड़की से देखने पर पता चला है कि
(क) सूर्य के पश्चिम में पहुँचने के साथ-साथ ही संध्या होने का रंगत होने लगता है।
(ख) शाम से सूरज के डूबने तक में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लगा।
(ग) इस बीच आसमान में लालिमा छा जाती है, नारंगी तथा बैंगनी रंग के बादलों से आकाश व दिशाएँ ढक गईं।
Answered by
2
Good morning Dear
I am also in 7th
Happy rose day
Similar questions
Math,
2 months ago
English,
2 months ago
Computer Science,
4 months ago
Math,
11 months ago
Math,
11 months ago