Math, asked by kusumkusalpogula, 3 months ago

कवितास आग
बहुत से लोग पक्षी पालते हैं-
(क) पक्षियों को पालना उचित है अथवा नहीं? अपने विचार लिखिए।
(ख) क्या आपने या आपकी जानकारी में किसी ने कभी कोई पक्षी पाला
उसकी देखरेख किस प्रकार की जाती होगी, लिखिए।7

Answers

Answered by HarshadaPawar7
4

Answer:

a) पक्षियों को पालना उचित है अथवा नहीं? अपने विचार लिखिए।

उत्तर: मुझे लगता है कि पक्षियों को पालना अनुचित है। पक्षियों को पालने के चक्कर में हम उन्हें गुलाम बना देते हैं। पक्षी को पालने के चक्कर में पक्षी की आजादी छिन जाती है और उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है।

b) क्या आपने या आपकी जानकारी में किसी ने कभी कोई पक्षी पाला है? उसकी देखरेख किस प्रकार की जाती होगी, लिखिए।

उत्तर: मेरी नानी के घर पर एक तोता पला हुआ है। तोते को दिन में कई बार भिगोए हुए चने खाने को दिये जाते हैं। कभी कभी उसे फल भी दिये जाते हैं। तोते को दिन में दो चार हरी मिर्च भी खाने को दी जाती है। नानी कहती हैं कि इससे तोते की आवाज अधिक मीठी होती है। तोते के पिंजरे को नियमित रूप से साफ किया जाता है। गर्मी के मौसम में तोते को नहलाया भी जाता है।

Answered by riyabaghel678
3

Answer:

(क)उत्तर:- मेरे अनुसार पक्षियों को पालना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए हैं, तो हमें उन्हें बंधन में रखना सर्वथा अनुचित है। अपनी इच्छा से ऊँची-से-ऊँची उड़ान भरना, पेड़ों पर घोंसले बनाकर रहना, नदी-झरनों का जल पीना, फल-फूल खाना ही उनकी स्वाभाविक पशु प्रवृत्ति है।

(ख)उसकी देखरेख किस प्रकार की जाती होगी, लिखिए। उत्तर: मेरी नानी के घर पर एक तोता पला हुआ है। ... उत्तर: यह बात सच है कि पक्षियों को पिंजरे में बंद करने से केवल उनकी आजादी का हनन ही नहीं होता, अपितु पर्यावरण भी प्रभावित होता है।

HOPE IT'S HELP YOU...

MARK ME AS BRAINLIST...

Similar questions