Hindi, asked by Khadaghanshyam, 6 months ago

कविता से
(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा-
(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी
(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी-
(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया-
1. नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाया
जैसे-एक तिनका आँख में मेरी पड़ा-मेरी आँखएका
मुंठ देने लोग कपड़े की लगे-लोग कपड़े को​

Answers

Answered by bhatiamona
4

प्रश्न 1.नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाक्य में बदलिए।

जैसे-एक तिनका आँख में मेरी पड़ा – मेरी आँख में एक तिनका का पड़ा।

मुँठ देने लोग कपड़े की लगे – लोग कपड़े की मँठ देने लगे।

क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा-

एक दिन जब मुंडेरे पर खड़ा था।

(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी

आँख लाल होकर दुखने लगी।

(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी-

बेचारी ऐंठ दबे पाँवों भगी।

(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया-

किसी ने ढब से तिनका निकाला।

यह प्रश्न एक तिनका कविता से लिया गया है | एक तिनका कविता में कवि ने समझाया है कि मनुष्य को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए | जीवन में किसी को भी छोटा नहीं समझना चाहिए | एक तिनका भी हमें ननुकसान पहुंचा सकता है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2127011

Yak thinka summary in Hindi class 7

Similar questions