Hindi, asked by roshansah11, 1 month ago

कविता देश की कौन-सी सुखद घटना की ओर संकेत करती है? (i) युद्ध में जीत (ii) 15 अगस्त की सुखद घटना (iii) गणतंत्र दिवस की सुखद घटना (iv) विपत्तियों से छुटकारे की रात ​

Answers

Answered by satishdpatil1973
4

Answer:

15 August ki सुखद घटना

stay safe stay happy

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (ii) 15 अगस्त की सुखद घटना

स्पष्टीकरण ⦂

प्रस्तुत कविता में 15 अगस्त की सुखद घटना का जिक्र किया गया है। जब देश आजाद हुआ था। अंग्रेज इस देश को छोड़कर जा रहे थे। 15 अगस्त की रात थी। तब उस घटना का वर्णन करते हुए कवि कहता है कि आज जीत की रात है, लेकिन हमें सावधान रहना है और जीत की इस लौ को हमेशा जलाए रखना है। यह हमारे नए स्वर्ग का प्रथम चरण है मंजिले अभी बहुत दूर है।

Similar questions