Hindi, asked by royalbadshah226, 7 days ago

कविता विशेषज्ञ परियोजना ​

Answers

Answered by aviral263
0

Answer:

किताबें कुछ कहना चाहती है किताबें करती है बातें बीते जमाने की दुनिया की इंसानों की आज की कल की एक-एक पल की खुशियों की गमों की फूलों की कांटो की जीत की हार की प्यार की तकरार की क्या तुम नहीं सुनोगे इन किताबों की बात है किताबें कुछ कहना चाहती हम तुम्हारे पास रहना चाहती है किताबों में चिड़िया चर्च आती है किताबे खेतिया खेतिया लहर आती है किताबे में झरने गुनगुनाते हैं परियों के किस्से सुनाते हैं किताबों में रॉकेट का राज्य है किताबों में सांसी की आवाज है किताबों का कितना बड़ा संसार है किताबों में ज्ञान की भरमार है क्या तुम इस संसार में नहीं जाना चाहोगे किताबें कुछ कहना चाहती है तुम्हारे पास रहना चाहती हैं

Explanation:

विशेषज्ञ सफदर हाशमी

Similar questions