Hindi, asked by dakshbansal557, 8 months ago

कविता या पाठ प्रतियोगिता में प्रथम आने पर डायरी लेखन​

Answers

Answered by krambha67890
7
  • डायरी लेखन

Explanation:

हमारे स्कूल मे एक प्रदुषण पर कविता प्नतियो+गिता हुई जिसमेबहुत सारे बच्चों नेभगा लिया मैनेभी लिया जिसमे मैनें प्रथम स्थाम प्राप्त किया ।

तो इसीप्रकार डायरी लेखन लिखी जाती है।

Answered by priyadarshinibhowal2
0

डायरी लेखन:

जुकी 28, 2022।

9: 21 अपराह्न।

प्रिय डायरी,

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैंने पिछले सप्ताह शहर की अंतरविद्यालयी कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मैंने एक उत्साहवर्धक कविता पढ़ने का मन बना लिया था। मुझे अपनी अंग्रेजी कक्षा के लिए प्रतिदिन तीन घंटे अभ्यास करना पड़ता था। उसने मुझे उच्चारण, स्वर-शैली, पिच आदि जैसी तकनीकें सिखाईं, जिससे मुझे अभ्यास सत्र के दौरान बेहतर ग्रेड प्राप्त करने में मदद मिलेगी। मैंने घर में भी आईने के सामने अपनी शायरी दोहराई। यूट्यूब पर, मैंने कई सस्वर पाठ प्रदर्शन देखे।

प्रतियोगिता का दिन आखिरकार आ ही गया। मैंने परफॉर्मेंस के दौरान अपना सब कुछ दे दिया। निर्णायकों ने मेरी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति की सराहना की, जो सबसे अच्छा हिस्सा था। भाषण समाप्त होने के बाद मुझे तालियों की गड़गड़ाहट मिली। जब मेरा नाम शीर्ष स्थान के लिए आया तो मैं बहुत खुश हुआ। स्कूल में, प्रिंसिपल ने मेरी बहुत तारीफ की और मुझे दिखाया कि वह मुझे कितना महत्व देते हैं। मेरा काम हो गया।

शुभ रात्रि।

यहां और जानें

https://brainly.in/question/26576901

#SPJ2

Similar questions