Hindi, asked by rajat5476, 8 months ago

कविता 'यह सबसे कठिन समय नही हैं’ में कवयित्री क्या संदेश देना चाहती हैं? निराशापूर्ण जीवन जीना चाहिए अथवा आशवासन बने रहना चाहिए।​

Answers

Answered by chetna170106
8

इस कविता की कवित्री का नाम जया जादवानी है इनका जन्म 1 मई 1959 मैं मध्य प्रदेश के कोतमा जिले में हुआ था

इस कविता में कवित्री हमें एक छोटी सी चिड़िया के माध्यम से यह बताती है कि जब तक वह घोंसला बनाने का प्रयास करें हैं, तब तक वह अपनी इस दुनिया में लगी रहेगी चिड़िया अपना घोंसला बनाने में व्यस्त हैं और कोई गिरती हुई पत्तियों को थामने में लगा हुआ है जब तक बच्चों को नानी दादी की पुरानी कहानियां एवं काल्पनिक कहानियां सुनती रहेगी तथा जब तक यात्रियों को पहुंचने वाली रेल आती रहेगी तब तक कठिन समय नहीं आ सकता

अर्थात जितनी भी क्रिया सामान्य रूप से हो रही हैं तब तक यह नहीं कहा जा सकता है कि दुनिया में, जीवन के कठिन समय की शुरुआत हो चुकी है चिड़िया अपना काम कर रही है उसका काम है घोंसला बनाना और अंडे देना और अपने बच्चों को सहेज कर रखना आदमी का काम है पत्तियों को थामने किसी गिरे हुए इंसान को उठाना नानी बागियों को काम है अपने बच्चों को कहानियां सुनाओ जिनसे उन्हें एक प्रत्येक सीख मिले रेल का काम है यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाना

इसका यह मतलब है कि जब तक इंसान अपना अपना काम कर रहा है तब तक इस दुनिया में किसी का कठिन समय नहीं आ सकता

अर्थात इसका यह अर्थ है कि हमें निराशा पूर्ण जीवन जीना चाहिए

please mark as brainlist

Similar questions