२: कवि देशवासियों से इनके समान अचल 1point
रहने के लिए कह रहे हैं।
*
O सूर्य
O दीपक
O चट्टान
Answers
Answered by
0
सही विकल्प होगा,
✔ चट्टान
व्याख्या :
कवि देशवासियों से चट्टानों के समान अचल रहने के लिए कह रहा है। कवि देशवासियों का आह्वान करते हुए कहता है कि वे वह चट्टान के समान अचल रहे ताकि किसी भी संकट का सामना करने में उन्हें कोई संकोच ना हो। अभी देश को आगे बढ़ाना है। देश पर अभी कई तरह के संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सभी देशवासियों को चट्टान के समान रहकर ही अपने देश की रक्षा करनी होगी।
Similar questions