Hindi, asked by rahmat01011786, 5 hours ago

कवि देव ने अपना आराध्य किन्हें बताया है?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ कवि देव ने अपना आराध्य किन्हें बताया है ?​

✎... कवि देव ने श्रीकृष्ण को अपना आराध्य बताया है। कवि देव के आराध्य श्री कृष्ण हैं। उन्होंने अपने सवैया छंद में श्रीकृष्ण के अंगों की सुंदरता का बड़ा ही मनोहारी वर्णन किया है। उन्होंने श्री कृष्ण के सौंदर्य का नख-शिख  वर्णन किया है।

कवि देव श्रृंगार रस के कवि रहे हैं, जो अपने आराध्य श्रीकृष्ण के भक्ति में श्रंगारपूर्ण रचना के लिए जाने जाते हैं। कवि देव सत्रहवीं शताब्दी के कवि रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के इटावा नगर में जन्मे थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions