Hindi, asked by anulekshmi4951, 8 hours ago

कव्वाली काव्य विधा' के बारे में अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by 2009Sriram
8

Answer:

कव्वाली काव्य विधा ' के बारे में अपने विचार लिखिए । उत्तर : कव्वाली आम जनता से लेकर शिक्षित वर्ग तक की पसंद की एक लोकप्रिय काव्य विधा है । ... श्रोता अच्छे कलाकारों की कव्वाली सुनने में पूरी रात गुजार देते हैं , फिर भी उनका मन नहीं मरता । कव्वालियों में कल्पना पक्ष प्रमुख होता है और उपमाओं की भरमार होती है ।

Answered by ravisgupta7995
0

Explanation:

कव्वाली काव्य विधा के बारे में अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।

उत्तर:

कव्वाली आम जनता से लेकर शिक्षित वर्ग तक की पसंद की एक लोकप्रिय काव्य विधा है। इसकी मुख्य विशेषता, कव्वाली गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के बीच किसी विषय को लेकर नोक-झोंक होती है। इसमें प्रतियोगी कलाकार जब एक-दूसरे की काव्य पंक्तियों पर नहले पर दहला जड़ते हैं, तो श्रोताओं के मुँह से अनायास ही तारीफों की बरसात होने लगती है।

Similar questions