कवि युवा पीढी को क्या प्रेरणा देना चाहता है ?
Answers
Answered by
2
Answer:
कवि कहते हैं मैं सूर्य को लाकर इन अलसाई कलियों को जगाऊंगा। – इसका अर्थ यह है कि वह युवा पीढ़ी में नई प्रेरणा और उत्साह का संचार करेंगे और उन्हें जागरित करेंगे। जिस प्रकार सूर्य के आने से प्रकृति में एक नया जोश और उत्साह छा जाता है और चारों ओर हरियाली और फूलों की नई नई खुशबु फैल जाती है।
Explanation:
please mark it as branliest
Answered by
1
उत्तर :-कवि के अंदर जीने का उत्साह है। इसलिए वह लोगों को प्रेरणा देने के साथ-साथ युवाओं को प्रेरणा देना चाहता है कि उन्हें अभी जीवन में बहुत काम करना है। इसलिए वे आलस को छोड़कर आगे बढ़े और संसार को नई राह दिखाएं इसलिए कवि को विश्वास है कि उसका अंत अभी नहीं होगा
Similar questions