Hindi, asked by lakshyawadhwa017, 9 months ago

कवयित्री ने अपना सारा जीवन किसमें बिता दिया ​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ कवयित्री ने अपना सारा जीवन किसमें बिता दिया ​?

✎... कवयित्री ललद्यद का कहना है कि उसने अपना जीवन तंत्र-साधना के सहारे सुषुम्ना नाड़ी को जागृत कर परमात्मा को प्राप्त करने के भ्रम में बिता दिया। जब संसार रूपी सागर से उतरकर किनारे पर पहुंची अर्थात जब उसका पूरा जीवन बीत गया तो उसने पाया कि उसको तो कुछ भी हाथ नहीं लगा। कवयित्री ने ईश्वर को प्राप्त करने के लिए सरल और सहज मार्ग अपनाने की बजाय साधनाओं वाला टेढ़ा-मेढ़ा मार्ग अपनाया और अपना जीवन व्यर्थ ही गवाँ दिया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

कवयित्री ललद्यद द्वारा रचित 'वाख' का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए।

https://brainly.in/question/15642776

आई सीधी राह से, गई न सीधी राह।

सुषुम-सेतु पर खड़ी थी, बीत गया दिन आह!

जेब टटोली,कौड़ी न पाई।

माँझी को दूँ क्या उतराई?

https://brainly.in/question/20767684  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions