कवयित्री ने जालियाँवाला बाग का दृश्य किस प्रकार का बताया
है?
Answers
Answered by
17
भावार्थ - कवयित्री कहती हैं कि जलियाँवाला बाग अब एक शोक स्थल बन गया है । अब यहाँ पर कोयल की मधुर आवाज नहीं सुनाई देती, अब यहाँ तो कौओं का शोर सुनाई देता है । काले-काले कीड़ों को देखकर भँवरों को भ्रम होता है । ... तुम आना लेकिन धीरे-से आना क्योंकि ये स्थान अब शोक स्थल बन चुका हैं इसलिए यहाँ आकर शोर मत मचाना ।
Explanation:
I hope it help you
Answered by
6
भावार्थ - कवयित्री कहती हैं कि जलियाँवाला बाग अब एक शोक स्थल बन गया है । अब यहाँ पर कोयल की मधुर आवाज नहीं सुनाई देती, अब यहाँ तो कौओं का शोर सुनाई देता है । काले-काले कीड़ों को देखकर भँवरों को भ्रम होता है । ... तुम आना लेकिन धीरे-से आना क्योंकि ये स्थान अब शोक स्थल बन चुका हैं इसलिए यहाँ आकर शोर मत मचाना ।
मे आशा करती हू की आपको ये उत्तर पसंद आये
धन्यवाद
Similar questions