Hindi, asked by pratapminj74, 2 months ago

kavi guru Rabindranath thakur kee kavita atma tape
se kya prena melti hai​

Answers

Answered by yadnikapalaye
4

Answer:

रबींद्रनाथ टैगोर की 155वीं जयंती पर एक नजर उन चार महिलाओं पर, जिनका उनके जीवन पर काफी असर दिखता है. टैगोर जीवन भर एक संवेदनशील इंसान बने रहे. यही वजह है कि टैगोर के लेखन, उनके निजी पत्रों और जिंदगी में महिलाएं इतनी अहम दिखती है.

1. कादम्बरी देवी (भाभी): टैगोर की उम्र: 7 साल कादम्बरी: 9 साल वक्त बीतने के साथ दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होता गया. कादम्बरी टैगोर की सबसे बड़ी आलोचक, सबसे बड़ी प्रेरणा थीं. टैगोर की शादी के बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली. रबींद्रनाथ टैगोर की पंक्ति:'...मेरी वो प्रियतम कहां है, जो बचपन में शायद मेरी इकलौती साथी हुआ करती थी...? वो मेरी रानी अब नहीं रही...'

2. अन्नपूर्णा तुरखुद (टीचर)टैगोर की उम्र: 16 साल अन्नपूर्णा: 16 साल 1878 में टैगोर के लॉ पढ़ने के लिए लंदन रवाना होने से पहले बम्बई भेजा गया. जहां 'अन्ना' ने उन्हें अंग्रेजी तहजीब सिखाई. रबींद्रनाथ टैगोर की पंक्ति...'मैं उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा..हर महिलाकी मोहब्बत करमकी तरह है..एक ऐसाफूल, जो मुरझा जाता है, लेकिन उसकी खुशबू कायम रहती है'

3. मृणालिनी देवी (पत्नी)टैगोर की उम्र: 22 साल मृणालिनी: 10 साल एक समर्पित पत्नी और मां की तरह वो टैगोर के हर संघर्ष में साझेदार बनीं. उनके पांच बच्चे हुए. 25 साल की उम्र में बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई. रबींद्रनाथ टैगोर की पंक्ति: 'जब मैं तुम्हे प्यार करता हूं तो ऐसामालूम देता है कि जिस्म से बाहर निकलकर दोआत्माओं का मिलन हो रहा है...'4.

4. विक्टोरियो ओकाम्पो (दोस्त)टैगोर की उम्र: 63 साल औकाम्पो: 34 साल 1924 में लातिन अमेरिका में टैगोर की मुलाकात अर्जेंटीना की इस लेखिका से हुई. एक दिव्य प्रेम संबंध शुरू हुआ. उनके भारत लौटने पर भी यह जारी रहा.रबींद्रनाथ टैगोर की पंक्ति: 'कुछ अनुभव उस खजाने की तरह होते हैं जिसका असल जिंदगानी से कोई लेना-देना नहीं होता. मेरा अर्जेंटीना वाला एपिसोड कुछ ऐसा ही था.

सौजन्य: NEWSFLICKS

RECOMMENDED

लॉकडाउन से परेशान हैं बनारस के शफीक, इन दिनों फेरीवाले का कर रहे काम

संगीतः रियाज अलग है, परफॉर्मेंस अलग

पुस्तक अंशः स्वाँग- जहां जयहिंद, बस एक चुटकुला है

माइकल जैक्सन की बेटी ने पैपराजी की वजह से झेला ट्रॉमा, लेनी पड़ी थेरेपी

जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने किया 2.7 अरब डॉलर का दान

किताबेंः नींद के इर्द-गिर्द

बारात निकलने के एक दिन पहले ही दूल्हे की निकली अर्थी, करंट लगने से मौत

Film Wrap: नीना गुप्ता की मां ने की आत्महत्या करने की कोशिश, रामायण के 'सुमंत' का निधन

प्रयागराज: बारिश की वजह से रेत से बाहर आ रहीं लाशें, मेयर ने किया अंतिम संस्कार

कोरोना काल के बाद क्या करेंगे अभिषेक बच्चन?

Similar questions