Hindi, asked by BAkash9952, 9 months ago

Kavi ne apne or isht dev main kya sambandh btaya hai

Answers

Answered by rishi102684
1

Explanation:

धार्मिक मान्यताओं में हर व्यक्ति के एक इष्ट देव या देवी होते हैं

- इनकी उपासना करके ही व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है

- इष्ट देव या देवी का निर्धारण लोग कुंडली के आधार पर करते हैं

- वास्तव में ग्रहों और ज्योतिष का ईष्टदेव से सम्बन्ध नहीं होता

- ईष्टदेव या देवी का निर्धारण आपके जन्म-जन्मान्तर के संस्कारों से होता है

- बिना किसी कारण के ईश्वर के जिस स्वरुप की तरफ आपका आकर्षण हो, वही आपके ईष्ट देव हैं

- ग्रह कभी भी ईश्वर का निर्धारण नहीं कर सकते

- ग्रहों की समस्या को दूर करने के लिए विशेष देवी देवताओं की उपासना की जा सकती है

धार्मिक परंपराओं में ईश्वरीय शक्ति की उपासना अलग-अलग रूपों में की जाती है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हिन्दू धर्म में तैंतीस करोड़ देवताओं को उपासना के योग्य माना गया है. अलग-अलग शक्तियों के रूप में उनकी पूजा की जाती है. अगर आपकी कुंडली में ग्रहों से जुड़ी कोई समस्या है तो आइए जानते हैं कि कौन से ग्रह के लिए कौन से देव की उपासना सबसे उत्तम होगी

Similar questions