Hindi, asked by neerkrishnasharma420, 7 months ago

Kavi ne Chand Se kab Tak pay Laga Hoon gi

Answers

Answered by ayushbag03
4

कवि ने चाँद से गप्पें अष्टमी से पूर्णिमा के बीच लगाई होगी।

क्योंकि कवि अपनी कविता में कहते हैं।

“गोल है खूब मगर

आप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।”

अर्थात चाँद गोल है पर पूरी तरह से गोल नहीं है। उसकी गोलाई थोड़ी तिरछी है। इससे साफ़ पता चलता है कि पूर्णिमा होने में अभी एक या दो दिन का समय और है।

Similar questions